भाई दूज (भाई बहन के प्यार का पर्व)

भाई दूज का त्योहार बहन और भाई के बीच प्रेम का प्रतीक है। यह पर्व इस साल 3 नवंबर 2024, दिन रविवार को मनाया जाएगा।

भाई दूज के मौके पर बहन अपने भाई के माथे पर तिलक करती है। साथ ही भाई के हाथ पर कलावा बांधती है। साथ ही भाई की लंबी उम्र और सुख समृद्धि की कामना करती है ऐसी मान्यता है कि भाई दूज के मौके पर जो भाई अपनी बहन से तिलक करवाता है, उसकी अकाल मृत्यु नही होती है।

भाई दूज का शुभ मुहूर्त  

भाई दूज पर भाई को तिलक करने का इस साल शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 3 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा। यह शुभ मुहूर्त 2 घंटे 12 मिनट का रहेगा।

कैसे मनाएं भाई दूज

भाई दूज के दिन भाई को सबसे पहले प्रातःकाल चन्द्रमा के दर्शन करना चाहिए, जिसके बाद शुद्ध जल से स्नान करना चाहिए. वहीं भाई दूज के मौके पर बहनें, भाई के तिलक और आरती के लिए थाल सजाएं. थाल में कुमकुम, सिंदूर, चंदन, फल, फूल, मिठाई और सुपारी आदि सामग्री होनी चाहिए. तिलक करने से पहले चावल के मिश्रण से एक चौक बनाएं. इसके बाद चौक पर भाई को बैठाकर शुभ मुहूर्त में बहन उसका तिलक करे. तिलक करने के बाद बहन अपने भाई को सुपारी, पान, बताशे, फूल और काले चने देकर आरती उतारे. तिलक और आरती होने के बाद भाई अपनी बहन उपहार भेंट करे व सदैव उसकी रक्षा का वचन दे।

भाई दूज के दिन भाई को सबसे पहले प्रातः काल चंद्रमा के दर्शन करना चाहिए, जिसके बाद शुद्ध जल से स्नान करना चाहिए। वही भाई दूज के मौके पर बहने भाई के तिलक और आरती के लिए थाल सजाए थाल मे कुमकुम, सिंदूर, चंदन, फल, फूल, मिठाई और सुपारी आदि सामग्री होनी चाहिए। तिलक करने से पहले चावल के मिश्रण से एक चौक बनाए इसके बाद चौक पर भाई को बैठाकर शुभ मुहूर्त मे बहन उसका तिलक करे।

पौराणिक कथा

भाई दूज लेकर पौराणिक मान्यता के अनुसार यमुना ने इसी दिन अपने भाई यमराज की लंबी आयु के लिए व्रत किया था और उन्हे अन्नकूट का भोजन खिलाया था कथा के अनुआर यम देवता ने अपनी बहन को इसी दिन दर्शन दिये थे यम की बहन यमुना अपने भाई से मिलने के लिए अत्यधिक व्याकुल थी अपने भाई के दर्शन कर यमुना बेहद प्रसन्न हुई यमुना ने प्रसन्न होकर अपने भाई की बहुत आवभगत की।

यम ने प्रसन्न होकर उसे वरदान दिया कि इस दिन अगर भाई बहन दोनों एक साथ यमुना नदी में स्नान करेगे तो उन्हे मुक्ति प्राप्त होगी इसी कारण से इस दिन यमुना नदी मे भाई बहन के साथ स्नान करने का बड़ा महत्व है इसके अलावा यमुना ने अपने भाई यम से वचन लिया कि आज के दिन हर भाई को अपनी बहन के घर जाना चाहिए तभी से भाई दूज मनाने की प्रथा चली आ रही है।  

भाई दूज यानी यम द्वितीया पर यमराज को प्रसन्न करने के लिए बहने व्रत भी रखती है भाई दूज के दिन यमराज के साथ उनके सचिव चित्रगुप्त की भी पूजा की जाती की जाती है आइए जानते है कि भाई दूज पर यमराज और चित्रगुप्त की पूजा कैसे की जाती है।

भाई दूज पर कैसे करें यम देव की पूजा

शाम के समय घर के बाहर एक मिट्टी के कलश मे जल भरकर रख दे यह कलश घर की बाई और रखा गया हो जिसके बाद कलश के ऊपर सरसों के तेल का चौमुखी दीया जलाए इसके साथ ही प्रार्थना करे कि घर के सभी लोगों की दीर्घायु हो और सभी सेहतमंद रहे इसके बाद अगली सुबह कलश का जल घर के एक कोने मे छिड़क दे।

चित्रगुप्त की उपासना कैसे करें

भाई दूज के दिन सुबह के समय पूर्व दिशा में चौक बनाए इस पर चित्रगुप्त भगवान की प्रतिमा को स्थापित करें भगवान के समक्ष घी का दीप जलाए पुष्प और मिष्ठान अर्पित करे इसके बाद एक कलम भी अर्पित करे फिर सफेद कागज पर हल्दी लगाए और श्री गणेशाय नमः उस पर लिख दे फिर ॐ चित्रगुप्ताय नमः” 11 बार लिखे भगवान चित्रगुप्त से  विद्या, बुद्धि और लेखन का वरदान मांगे इसके बाद अर्पित की हुई कलम को  सुरक्षित रखे और इसका इस्तेमाल पूरे साल करे।

zipwp-image-2923.jpg